STORYMIRROR

Harsh Singh

Inspirational

3  

Harsh Singh

Inspirational

वैद्यराज

वैद्यराज

1 min
273

दुश्मनों को दुश्मनी ने मारा हमारा क्या दोष था 

किताबों को लेखक दिलाना हमारा शब्दकोष था 

सरों को काट फेंकना जवानी का जोश था 

मिट्टी को खून से नहलाना हथियारों का आक्रोश था 


मौका देख बदल जाना गिरगिट का भेष था 

सबको मोह ले ऐसा सुन्दर केश था 

लाशों का अंबार ही जिन्दा बचा शेष था 

स्वावलम्बी होना कर्महीनों के मन पर ठेश था 


झुकाव के बजाय कटवाया अपना शीष था 

भूख प्यास भूलाकर चला आया जगत ईश था 

उपद्रवी मिट्टी में घी रहा घीस था 

बीमारों को ठीक करने औषधि रहा मैं पीस था 


यमराज का बुलावा लाया नागपास था 

इतनी जल्दी ना जाऊंगा यही सबको आस था 

औषधि बना वैद्य रहा मैं सबके पास था 

लाइलाज को ठीक कर बना मैं सबका खास था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational