मतलब की दोस्ती
मतलब की दोस्ती
मतलब की है दोस्ती,
मतलब का है प्यार।
छोड़ो सारी दुनियांं को,
खुश रहो ना यार।
टेंशन सारी छोड़ दो भैया,
नाते सारे तोड़ दो भैया,
कोई ना बाबा, कोई ना मैया,
सबसे बड़ा आज रुपैया।
चार दिन की चांदनी,
फिर गम की फँवार।
छोड़ो सारी दुनियांं को,
खुश रहो ना यार।
टेंशन में जो लटका भैया,
लगेगा तगड़ा झटका भैया।
फंस जाएगी तेरी नैया,
कोई ना होगा तेरा खिवैया।
नगदी नहीं है जेब में,
ना कोई दे उधार।
छोड़ो सारी दुनियांं को,
खुश रहो ना यार।
बातें मेरी मान लो भैया,
जो कहता हूं जान लो भैया।
कोई ना यशोदा का जैया,
टेंशन में क्यों जान गवैया।
पतझड़ सारा खत्म करो,
सावन की आई फँँवार।
छोड़ो सारी दुनियांं को,
खुश रहो ना यार।

