STORYMIRROR

स्वराक्षी swrakshi स्वरा swra

Romance

4  

स्वराक्षी swrakshi स्वरा swra

Romance

बहुत ही कीमती है तू.स्वराक्षी

बहुत ही कीमती है तू.स्वराक्षी

1 min
370

सनम दिल जान से मैं तो,तुम्हे ही प्यार करती हूं

बहुत ही कीमती है तू, तुम्हें खोने से डरती हूं...


मुझे दिन रात ही अब तो,तुम्हारी याद आती है

तुम्हें मैं कह नहीं पाऊं,मुझे कितना सताती है

नही परवाह दुनियां की,कसम खा के ये कहती हूं

बहुत ही कीमती.............


कि ऐसे रूठना तेरा,मुझे अच्छा नहीं लगता

सिवा तेरे जहां में तो कोई सच्चा नहीं लगता

खुदा से पहले जाने जां तुम्हें ही याद करती हूं


सताया है मुझे सबने, कि मेरा दिल भी तोड़ा है

मुलायम थी स्वरा सबसे,तभी इतना मचोड़ा है

नही मेरा कोई अब है,तुम्ही से आस करती हूं

बहुत ही कीमती..................



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance