तुम बदल जाओगे
तुम बदल जाओगे
मैं न कहती थी तुम बदल जाओगे
छोड़ जाओगे मुझे
तन्हा,तड़पने को
दूर कर मुझे मेरे घर से
बसाओगे मेरे साथ
एक नई दुनियां
बस कुछ पल के लिए
और जब कभी भी
बुलाएंगे तुम्हारे घरवाले
तो उनके झूठे आंसू पे भी
पिघल जाओगे....
मैं न कहती थी,तुम बदल जाओगे।।
तुमने तो कई वादे किए थे,
कई सपने दिखाए थे
कुछ वादे आज के ,कल के ही नहीं
थे कुछ वादे अगले जनम के भी
पर देखो न आज
वो सभी धुंधले हो गए
दूर होकर मैं तो बिखड़ गई मेरी जान !
पता नहीं था नई दुनियां बसा कर
तुम तो संभल जाओगे
मैं न कहती थी, तुम भी बदल जाओगे !