STORYMIRROR

स्वराक्षी swrakshi स्वरा swra

Drama Tragedy Classics

4  

स्वराक्षी swrakshi स्वरा swra

Drama Tragedy Classics

तुम बदल जाओगे

तुम बदल जाओगे

1 min
310


मैं न कहती थी तुम बदल जाओगे

छोड़ जाओगे मुझे

तन्हा,तड़पने को

दूर कर मुझे मेरे घर से

बसाओगे मेरे साथ 

एक नई दुनियां 


बस कुछ पल के लिए

और जब कभी भी

बुलाएंगे तुम्हारे घरवाले

तो उनके झूठे आंसू पे भी

पिघल जाओगे....

मैं न कहती थी,तुम बदल जाओगे।।


तुमने तो कई वादे किए थे,

कई सपने दिखाए थे

कुछ वादे आज के ,कल के ही नहीं

थे कुछ वादे अगले जनम के भी

पर देखो न आज


वो सभी धुंधले हो गए

दूर होकर मैं तो बिखड़ गई मेरी जान !

पता नहीं था नई दुनियां बसा कर

तुम तो संभल जाओगे

मैं न कहती थी, तुम भी बदल जाओगे !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama