STORYMIRROR

स्वराक्षी swrakshi स्वरा swra

Tragedy

4  

स्वराक्षी swrakshi स्वरा swra

Tragedy

शहीद नमन

शहीद नमन

1 min
335

उन शहीदों को नमन है

हंस रहा जिनसे चमन है।।


प्राणों की आहुति देकर

चल पड़े संकल्प लेकर

राष्ट्र हित सबसे बड़ा हित

हैं गए वो सीख देकर।।

खिल रहा जिनसे वतन है

उन शहीदों को नमन


आज वह नक्षत्र बनकर 

देखते  होंगे वतन को 

आत्मा उल्लसित होकर 

तड़पाती होगी न मन को

गूंजता जिनसे गगन है।।


शब्द बनकर जो अमर हैं

त्रिपुरा तन पर सजाए

वीरता की वो कहानी

सुनो स्वरा तुमको सुनाए

पूजता जिनको गगन है

उन शहीदों को नमन।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy