STORYMIRROR

मिलना आवश्यक है ...

मिलना आवश्यक है ...

1 min
2.6K


 

 

चेहरे पे आपके चमक है

मानो चांदनी की रौनक है

शीतलता की चांदनी में, मैं बेहोश होता रहा

आपका मिलना मुझसे सहा नहीं जाता रहा।

 

मिलना आवश्यक है

बीच में विलेन अनावश्यक है

धरती पर मिलन का जोग होगा

आपसे मिलना एक संयोग होगा।

 

अब सिर्फ मिलना है

आंसू सुख के भी नहीं गिराना है

सिर्फ आँखों में चमक को दिखाना है

अपने प्यार का इजहार कराना है।

 

जब मिलोगे तो उछल पड़ोगे

अपने होशहवास भी खो दोगे

आपने बहुत सहा है उनके दूर जाने से

सब कुछ सहज हो गया उनके आने से।

 

जितना सहा बस काफी हो गया

वक्त ने भी हमारा साथ नहीं दिया

अब हम ना जाने देंगे उन्हें

साथ जियेंगे और साथ रहेंगे।

 

हो सकता है आप वियोग में है

किसी की आने की घड़ी में गमगीन हैं

बस अब वो काल भी ख़त्म हुआ

 उनके आने का आत्मभास हुआ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy