मिट्ठू भैया की भूख
मिट्ठू भैया की भूख
खा खाकर मिट्ठू भैया
हो गए कितने मोटे
दिन भर बस खाते रहते
बिस्तर पर लेटे-लेटे
इतने मोटे हो गए कि
चलना फिरना हुआ हराम
ज्यादा दूर तक चल नहीं पाते
नहीं कर पाते कोई काम
फिर मिट्ठू भैया ने सोचा
अब खाना कम में खाऊंगा
डॉक्टर को दिखाकर में अपना
मोटापा दूर भागाऊंगा
10 दिन कुछ नहीं खाया मिट्ठू
सूख के फिर हो गया लकड़ी
दुबला सा पतला सा हो गया
दिखने लगा हड्डी पसली।
