प्यार एक परिभाषा
प्यार एक परिभाषा
जब दो दिल मिलते हैं उनको प्यार कहते हैं
दिलों की धड़कनों में धक-धक वह धड़कते हैं
एक दूसरे की खातिर अपनी जान भी दे दे
जो ऐसा कर सके उनको ही सच्चा प्यार कहते हैं
मोहब्बत एक एहसासों की प्यारी सी कहानी है
एक जो दीवाना था दूसरी दीवानी है
यहांं सब लोग कहते हैं मेरी आंखों में आंसू है
जो तू समझे तो मोती है जो ना समझे तो पानी है
प्यार में लोग एक दूसरे पर कुर्बान होते हैं
प्यार से जो भी कहते हैं उसको मान लेते हैं
ना मिलने का गम रहता और ना ही बिछड़ने का
गलत से जो बिछड़ जाए फिर से मना ही लेेेेेतें हैं।

