STORYMIRROR

Manoj Gupta

Romance

4  

Manoj Gupta

Romance

क्या है प्यार

क्या है प्यार

1 min
285

नसीब वाले हैं वो जिनको प्यार है मिला

नाा किसी से शिकवा है ना किसी से है गिला

जिनको चढ़ जाए ये उनको कुछ भी नजर नहीं आता

जैसे लगता है लोगोंं को क्या हैै उनको दीया पीला

प्यार वह चीज है जो बिछड़े हुए कोो मिलाता है

मुरझाई हुई चमन को यह फिर से खिलाता है

लोग खुश हो जातेे हैं दो शब्द प्यार के सुनकर

कभी यह खूब हंसी देता पर कभी खूब रुलाता है

प्यार ही लोगों से लोगोंं की पहचान देती है

ह्रदय और दिल में प्यार ही जान देती है

कई लोग प्यार चाहते हैं लेकिन सबको नहीं मिलता

प्यार जो दो दिलों को आपस में बांध देती है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance