शेर
शेर
1 min
159
जंगल का है राजा शेर
केवल मांस ही खाता शेर
नाम ही सुनकर सब डर जाते
कहीं अगर दिख जाता शेर
कोई नहीं आता इसके आगे
लोग नाम सुनकर ही भागे
चिड़ियाघर में भी नजर पड़े तो
जैसे अंदर से डर जागे
जंगल में यह अकड़ दिखाएं
कोई इसको पकड़ ना पाए
चिंता फिकर न रहती इसको
तभी तो राष्ट्रीय पशु कहलाए।
