STORYMIRROR

Manoj Gupta

Children Stories

3  

Manoj Gupta

Children Stories

शेर

शेर

1 min
160

जंगल का है राजा शेर

केवल मांस ही खाता शेर

नाम ही सुनकर सब डर जाते

कहीं अगर दिख जाता शेर

कोई नहीं आता इसके आगे

लोग नाम सुनकर ही भागे

चिड़ियाघर में भी नजर पड़े तो

जैसे अंदर से डर जागे

जंगल में यह अकड़ दिखाएं

कोई इसको पकड़ ना पाए

चिंता फिकर न रहती इसको

तभी तो राष्ट्रीय पशु कहलाए


Rate this content
Log in