STORYMIRROR

AMAN SINHA

Comedy Inspirational Children

4  

AMAN SINHA

Comedy Inspirational Children

कितना कठिन था

कितना कठिन था

1 min
357

कितना कठिन था बचपन में गिनती पुटी रट जाना

अंकों के पहाड़ो को अटके बिन पूरा कह पाना

जोड़, घटाव, गुणा भाग के भँवर में जैसे बह जाना

जैसे किसी गहरे सागर के चक्रवात में फंस कर रह जाना


 बंद कोष्ठकों के अंदर खुदको जकड़ा सा पाना

चिन्हों और संकेतों के भूल-भुलैया में खो जाना

वेग दूरी समय आकार जाने कितने आयाम रहे

रावण के सर के जैसे इसके दस विभाग रहे


मूलधन और ब्याज दर में ना जाने क्या रिश्ता था

क्षेत्रमिति और त्रिकोणमिती में अपना हाल तो खस्ता था

जैसे तैसे कक्षा लाँघें इसका कद भी बढ़ता जाता

नए नए सवालों में फिर अपना दिमाग भी खप जाता


बीजगणित का हाल ना पूछो अपने मन का मौजी था

जो फॉर्मूला समझ गए हम दूसरे में ना टिकता था

एक बेचारी ज्यामिती थी जो दिल अपना बहलाती थी

प्रमेय और उपमेय के सहारे नंबर हमें दिलाती थी


पहले सिर्फ ये एक विषय था एक ही किताब में दिखता था

आगे चल कर खा गया सबको हर विषय में मिलता था

अब जाकर हमने जाना क्यों इसको विज्ञान है माना

बिना इसके इस जीवन में असंभव है कुछ भी पाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy