गड़बड़ घोटाला
गड़बड़ घोटाला
जिधर देखो उधर ही गड़बड़ घोटाला है
कहीं लालू कहीं ओमप्रकाश चौटाला है
कहीं बोफोर्स की दलाली का बड़ा शोर है
महाराष्ट्र में मंत्रियों का वसूली पर जोर है
कश्मीर को तीन खानदान पूरा निगल गए
हिमाचल में भी सुखराम बहुत प्रसिद्ध हुए
पंजाब की जनता ने खेल खेल में क्या किया
घोटालेबाजों के सरदार को सत्ता में बिठा दिया
हरियाणा के "लालों" को कौन नहीं जानता है
"बहनजी","नेताजी" का लोहा संसार मानता है
बंगाल में कटमनी, टोलाबाजी का बोलबाला है
तमिलनाडु में बारी बारी से दोनों ने लूट डाला है
केरल की तो मत पूछो, स्थिति बहुत भयानक है
सरकार के संरक्षण में स्मगलिंग का कथानक है
तेलंगाना राज्य में नित नए नए कारनामे हो रहे हैं
घोटालों के ने नए नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं
संसद से सड़क तक हर कोई घोटालों में बिजी है
यहां ईमानदार होना मुश्किल बेईमान होना ईजी है
प्रतिलिपि जी, तुमने भी गड़बड़ घोटाला कर दिया
विषय में "गड़बड़" की जगह "गढ़बढ़" लिख दिया।
