STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Abstract Comedy Drama

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Abstract Comedy Drama

गड़बड़ घोटाला

गड़बड़ घोटाला

1 min
381

जिधर देखो उधर ही गड़बड़ घोटाला है 

कहीं लालू कहीं ओमप्रकाश चौटाला है

कहीं बोफोर्स की दलाली का बड़ा शोर है 

महाराष्ट्र में मंत्रियों का वसूली पर जोर है

कश्मीर को तीन खानदान पूरा निगल गए 

हिमाचल में भी सुखराम बहुत प्रसिद्ध हुए 

पंजाब की जनता ने खेल खेल में क्या किया

घोटालेबाजों के सरदार को सत्ता में बिठा दिया 

हरियाणा के "लालों" को कौन नहीं जानता है

"बहनजी","नेताजी" का लोहा संसार मानता है

बंगाल में कटमनी, टोलाबाजी का बोलबाला है 

तमिलनाडु में बारी बारी से दोनों ने लूट डाला है 

केरल की तो मत पूछो, स्थिति बहुत भयानक है 

सरकार के संरक्षण में स्मगलिंग का कथानक है 

तेलंगाना राज्य में नित नए नए कारनामे हो रहे हैं 

घोटालों के ने नए नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं 

संसद से सड़क तक हर कोई घोटालों में बिजी है

यहां ईमानदार होना मुश्किल बेईमान होना ईजी है 

प्रतिलिपि जी, तुमने भी गड़बड़ घोटाला कर दिया 

विषय में "गड़बड़" की जगह "गढ़बढ़" लिख दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract