मैं सुनील अग्रहरि एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली संगीत का अध्यापक हूँ, साथ साथ दैनिक जीवन से प्रभावित हो कर उन्हें शब्दों में पिरो कर अपनी भावनाओं को कभी कविता तो कभी कहानी रचने में रूचि रखता हूँ , वैसे मै संगीत सामारोह , कवि सम्मलेन , सामाजिक कार्यक्रम के कई सारे कार्यक्रम में हिस्सा लेता... Read more
मैं सुनील अग्रहरि एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली संगीत का अध्यापक हूँ, साथ साथ दैनिक जीवन से प्रभावित हो कर उन्हें शब्दों में पिरो कर अपनी भावनाओं को कभी कविता तो कभी कहानी रचने में रूचि रखता हूँ , वैसे मै संगीत सामारोह , कवि सम्मलेन , सामाजिक कार्यक्रम के कई सारे कार्यक्रम में हिस्सा लेता रहता हूँ , दो बार भारत का प्रतिनिधित्व अमेरिका में करने का शुभावसर प्राप्त हुआ , लोगों को मै खुश कर सकूँ समाज में अपना योगदान दे सकूँ यही मेरी ख्वाहिश है , हिंदी साहित्य को सिंचित करने में अपना छोटा सा सहयोग देना चाहता हुं। धन्यवाद Read less