STORYMIRROR

Sakshi Yadav

Comedy

4  

Sakshi Yadav

Comedy

बुढ़ापा नापने का थर्मामीटर

बुढ़ापा नापने का थर्मामीटर

1 min
504

1. दोस्त बुलाये पर, 

जाने का दिल न करे, 

समझ लो बूढ़े हो गए।


2. पड़ोसन की जगह,

पत्नी पर ज़्यादा प्यार आने लगे,

समझ लो बूढ़े हो चले।


3. नए कपड़े खरीदने की,

इच्छा कम हो रही हो,

तो समझना बूढ़े हो चले।


4. रेस्टोरेंट में खाना खाते वक़्त,

घर के खाने की याद आने लगे,

समझना बूढ़े हो चले।


5. बारिश हो रही हो और,

पकौड़े की जगह छाता याद आये,

समझो बूढ़े हो चले।


6. हर बात पर युवाओं के,

फैशन पर टिप्पणी करने लगे हो,

समझना बूढ़े हो चले।


7. मौज-मस्ती वाली फिल्मों की,

आलोचना करने लगे हो तो,

समझना बूढ़े हो चले।


8. मस्त-महफ़िल सजी हो और,

उस दौरान मशवरा देने लग जाओ,

तो समझना बूढ़े हो चले।


9. फूल पर गुनगुनाते भंवरे को देख,

रोमांटिक गाना न याद आये,

समझना बूढ़े हो चले।


10. बेफिक्री छोड़ सर पर चिंता, 

की टोकरी उठा ली हो,

समझना बूढ़े हो चले।


12. बार बार रिटायरमेंट की याद आए,

तो समझो बूढ़े हो गए।


13. घर से बाहर नहीं निकलने के बहाने बढ़ गए,

तो समझो बूढ़े हो गए।


14. इस कविता को पढ़ने के बात वाह वाह करने की इच्छा नहीं है,

तो समझो बूढ़े हो गए। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy