STORYMIRROR

Sakshi Yadav

Others

3  

Sakshi Yadav

Others

हैप्पी टीचर्स डे

हैप्पी टीचर्स डे

1 min
122

गुड मॉर्निंग मैम

कुछ इसी तरह हम अपनी टीचर्स को विश करते थे

और फिर टीचर्स भी तो यही कहते थे न

विश कर रहे हो या गाना गा रहे हो

खैर वो कुछ भी हो

हमें तो इसी ताल में आनंद आता था

वैसे एक बात तो कहनी पड़ेगी

टीचर्स के साथ रिश्ता बेहद अनोखा था

चाहे फिर हर रोज़ कुछ सुनने को ही क्यों नहीं मिलता था

और मन भी इन्ही टीचर्स के साथ लगता था

पीछे से चाहे हम उन्हें कुछ भी कहते हो

पर अहसास की झलक दिख ही जाती थी

और दूसरी टीचर के आने के बाद दिल कहता

हमारी टीचर्स कितनी अच्छी थी

हमने गलतियां की है बहुत सारी

और टीचर्स ने डाँटा भी बहुत है हमें

चाहें सामने कुछ न कह हो

पर पीछे से हमारी खूब शिकायत लगाई है

हम आपकी बहुत इज़्ज़त करते है मैम और सर

बस हमारी तरफ से #थैंक यू टीचर।



Rate this content
Log in