एकता कपूर का फोन आया
एकता कपूर का फोन आया


एक बार मुझे एकता कपूर का फोन आया
मैं मन ही मन बहुत हर्षाया थोड़ा सकुचाया
जानती नहीं वो मुझे फिर कैसे फोन आया
बात करने से पहले ही मुझे ये विचार आया
क्योंकि ट्रू कॉलर ने मुझे वही नाम दिखाया
मन में उम्मीद जगी की मुंबई से फोन आया
सीरियल की डायरेक्टर का मुझे फोन आया
लगता है सीरियल में लेने का मन हो आया
जिंदगी मेरी संवर जाएगी ये ख्याल आया
दुनिया में मेरा नाम होगा यही भाव आया
पर तभी दिमाग ने मेरे झटका ऐसा खाया
सारे मेरे मंसूबों का चूरमा जो अब बनाया
जब संभल कर मैंने फोन कान से लगाया
तब सामने से मेरी पड़ोसन का स्वर आया
वो और कोई नहीं दोस्त की बीवी को पाया
बात जब पता चली कलेजा मुंह को आया
जब उसने फोन पर मुझको कुछ ये बताया
चिंकी उसकी बेटी का जन्म दिवस है आया
जिसको मनाने खातिर बच्चों को मेरे बुलाया
बात होते ही मैंने तुरंत कट का बटन दबाया।