STORYMIRROR

Devesh Dixit

Comedy

4.2  

Devesh Dixit

Comedy

एकता कपूर का फोन आया

एकता कपूर का फोन आया

1 min
382


एक बार मुझे एकता कपूर का फोन आया

मैं मन ही मन बहुत हर्षाया थोड़ा सकुचाया

जानती नहीं वो मुझे फिर कैसे फोन आया

बात करने से पहले ही मुझे ये विचार आया

क्योंकि ट्रू कॉलर ने मुझे वही नाम दिखाया

मन में उम्मीद जगी की मुंबई से फोन आया

सीरियल की डायरेक्टर का मुझे फोन आया

लगता है सीरियल में लेने का मन हो आया

जिंदगी मेरी संवर जाएगी ये ख्याल आया

दुनिया में मेरा नाम होगा यही भाव आया

पर तभी दिमाग ने मेरे झटका ऐसा खाया

सारे मेरे मंसूबों का चूरमा जो अब बनाया

जब संभल कर मैंने फोन कान से लगाया

तब सामने से मेरी पड़ोसन का स्वर आया

वो और कोई नहीं दोस्त की बीवी को पाया

बात जब पता चली कलेजा मुंह को आया

जब उसने फोन पर मुझको कुछ ये बताया

चिंकी उसकी बेटी का जन्म दिवस है आया

जिसको मनाने खातिर बच्चों को मेरे बुलाया

बात होते ही मैंने तुरंत कट का बटन दबाया



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy