STORYMIRROR

SONI RAWAT

Tragedy Classics Inspirational

4  

SONI RAWAT

Tragedy Classics Inspirational

मेरा हिंदुस्तान

मेरा हिंदुस्तान

1 min
392

कई राज्यों में बंटा मेरा हिंदुस्तान है

फिर भी सबसे प्यारा मेरा हिंदुस्तान है।


चाहे पूर्व हो या पश्चिम, या उत्तर हो या दक्षिण

हर बोली और भाषा का है यह मिश्रण।


मंदिर हो या मस्जिद, चर्च हो या गुरुद्वारा

हर धर्म के लोगों को अंग्रेजों ने था मारा।


हिंसा हो या अहिंसा हर तरीका किया इस्तेमाल

हर हिंदुस्तानी ने दिया जवाब बेमिसाल।


चोला पहना है वीरों ने सतरंगा

देश की आन, बान और शान है तिरंगा।


वीरों ने लिखी अपने खून से ये कहानी

जिन्हे आज भी याद करता है हर हिंदुस्तानी।


आजादी के लिए देशभक्तों ने दिया बलिदान

ना जाने कितने वीर हुए कुर्बान।


सब वीरों के नाम हमें याद जुबानी है

शत शत नमन करता इन्हे हर हिंदुस्तानी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy