प्रदूषण
प्रदूषण
दूषित हो गई देखो धरा
दूषित हैं जल थल हवा
सांस लेना दूभर हो गया
चेहरे पर मास्क आ गया
चिमनियों से निकलता धुआं
हवा को जहरीला बना दिया
कलोरो फ्लोरो कार्बन बढ़ाया
ओजोन का स्तर घटा दिया
कूड़ा करकट नदियों में फेंका
जल प्रदूषण बढ़ा दिया
पशु पक्षी मानव के जीवन
पर संकट बढ़ा दिया
रासायनिक पदार्थों का प्रयोग
प्लास्टिक थैलियों भूमि में दबा
भवनों सड़कों का अधिक निर्माण
मृदा प्रदूषण को बढ़ा दिया
अनियंत्रित वाहनों के विस्तार
सायरन लाउडस्पीकर के शोर
ध्वनि प्रदूषण को जन्म दिया
अनिंद्रा मानसिक क्लेश बढ़ाया
कोई तो रोको सृष्टि के विनाश को
पहचानो प्रकृति की आवाज को
गूंगा बहरा अपंग पागल पैदा हो
आने वाली पीढ़ियों को बचा लो ।
