STORYMIRROR

Arun Gode

Tragedy

4  

Arun Gode

Tragedy

भारतीय चुनाव

भारतीय चुनाव

1 min
296

                

भारतीय चुनाव जनतांत्रिक चुनाव नहीं है ,

वो आम जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड है .

स्वार्थी, बाहुबली,भ्रष्ट गुंड्डो का, सुनियोजित एक षड्यंत्र है ,

भारतीय धारा 420 का जीता-जागता वह उदाहरण है .


भ्रष्ट नेताओं के विकृत मानसिकता परिचय है ,

और प्रशासन के कुशासन का मायाजाल है .

घोषणा पत्र, राजनीतिक दलों का एक चुनावी जुमला है ,

चुनाव के बाद जनता पर कानुनी प्रशासनिक हमला है .


स्वतंत्रता के लिए कुर्बान सैनिको पर,

यह एक भद्दा मजाक है .

देश में हजारों वर्षो से विधमान,

समता, न्याय,सहिष्णुता बंधुत्व का दोहन है .


और सदियों से देश में स्थापित,

गंगा-जमुना तहजीब का खुला मरन है .

जनता के आर्थीक हितों का, 

नेता और पुंजीपति द्वारा शोषण है .


बहुजन देशवासियों के अधिकारों का हनन है .

अनैतिक नेता और पुंजीपतीयों का कुशासन है  

देश के सर्वोच्च पंचायत में कानुनी कब्जा है .

संविधान के शक्ति को घटाने का अभियान है

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy