STORYMIRROR

Arun Gode

Abstract

4  

Arun Gode

Abstract

अहिंसा एक अस्त्र.

अहिंसा एक अस्त्र.

1 min
3

अहिंसा एक अस्त्र.

ऐटम बॉम्ब ,हाइड्रजन बॉम्ब, फाइटर जेट

अंतर महाद्वीपीय मिसाईलों से भी कारगर

बापू का हैं विश्व को अहिंसाका नया हथियार

जांचा-परखा,निसंदेह दुनिया में सबसे बढ़ाकर


बढ़ती लोकसंख्या विश्वके लिए समस्याओंका सागर 

दुनिया भर में युवाओं को बना रही सदा बेरोजगार 

विश्वमें पनप रहा अनाप-शनाप सभीऔर भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार के लिए आधुनिक महंगे शस्त्रोंका व्यापार


प्रगतराष्ट्र और पूंजीपति बढ़ा रहे सर्वत्र शस्त्रव्यापार

संसाधनोंका दूरूपयोग हो रहा करने में शस्त्र आविष्कार

गरीबी,विकास,बेरोजगारी अभी नेता और राष्ट्रोंका नारा

विश्व समुदाय में मच रहा हर तरफ सिर्फ  हाहाकार



विश्वके कुछ पूंजीपतिओंके पास धनसामुग्री

विश्व में हो रही धन की कमी और अशांती

असहिष्णुता, बेरोजगारी और भूकमरी

लेकिन पूंजीपती व पूंजीपतीदेश हो रहे धनी


दोनों मिलकर रहे अपनी-अपनी ददागीरी, 

अगर यही चलता रहा निरंतर सिलसिला

जब विश्वमें सर्वत्र होगी हिंसा और  अशांती

कोई भी हिसा किसी समस्याका समाधान नहीं

 

विश्व के प्रगती का एक मात्र रास्ता आसान

शांती ,सहिष्णुता और अहिंसा ही समाधान

गाँधीवाद के निशुल्क हथियार से सिर्फ होगी

दुनिया भरमें शांती,रोजगार और होगी प्रगती  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract