जवान तुझे सलाम
जवान तुझे सलाम
( देशभक्ति गीत )
जवान तुझे सलाम, जवान तुझे सलाम,
जिंदगी में सबसे मुश्किल हैं तेरे काम।
तुम सावधान सतर्क रहते हो सीमा पर,
घरों में हम देशवासी, करते हैं आराम।
जवान तुझे सलाम………
न तुम घर में होली मनाते, ना दीवाली,
हम मनाते खुशियां, तुम करते रखवाली।
कांधे पे बंदूक तेरी, और हथेली पर जान,
कर्तव्य निभाकर, काम को देते अंजाम।
जवान तुझे सलाम……….
जंगल, पर्वत से, अपनी राह बनाते हो,
जरूरत पड़े तो, शीश अपना चढ़ाते हो।
टोली चलती है तो, धरती हिलती नीचे,
दुश्मनों की नींद सदा, करते हो हराम।
जवान तुझे सलाम…......
अनुशासन, शिष्टाचार और संस्कार तेरे,
देते हैं सारे जग को, बड़ा मधुर पैगाम।
गलवान के बलवान हो, बालाकोट के शेर,
हम तो हो गए, तेरी वीरता के गुलाम।
जवान तुझे सलाम………..
तेरे बाजुओं में दम है, हमें क्या गम है?
तेरे वजह से रोज आती है सुहानी शाम।
जब जब दिल धड़कता है, मेरे सीने में,
सब कुछ भूलकर, सिर्फ लेता तेरा नाम।
जवान तुझे सलाम………
