STORYMIRROR

Ajay Singla

Tragedy

4  

Ajay Singla

Tragedy

पता नही

पता नही

1 min
329



पता नही कि विश्व सारा 

किस तरफ़ है जा रहा 

कुछ तो कहने लगे हैं 

विश्व युद्ध आ रहा ।


पुतिन कहता मैं सही हूँ 

जैलिंसकी कहे मैं सही 

सच्चा कौन दोनों में है 

पता नही, पता नही ।


चीन किसका साथ देगा 

भारत साथ देगा किसका 

अमेरिका, नाटो क्या करेंगे 

ना पता किसी को इसका ।


दुनिया है बँटी हुई 

दो धड़े हैं बन गए 

युद्ध भूमि में वहाँ 

ना जाने कितने मर रहे ।


ये लड़ाई सत्य की है 

या ये है अहंकार की 

तमाशा देखे दुनिया सारी 

किसी को पता नही ।


युद्ध होगा, मौतें होंगी 

और जो बचे रहेंगे 

पता नही कैसे जिएँगे 

याद कर कर उन्हें वे ।


लाशों का अम्बार होगा 

क्या ये सब है सही 

युद्ध को इस, रोक दे जो 

क्या है कोई, पता नही ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy