STORYMIRROR

RUCHI mudgal

Tragedy

4  

RUCHI mudgal

Tragedy

मजदूर है मजबूर

मजदूर है मजबूर

1 min
313

पहले जी रही थी दुनिया शांति और अमन से

फिर दहल उठा पूरा विश्व चीन मे मौत के आगमन से। 

तो मौत का जन्म स्थान था चीन का बुआन शहर     

जिसने मचा दिया दुनिया मे कहर

न बूढों पर न बच्चो किसी पर नही करता महर। 

मौत का नाम था कोरोना

जिसने मुश्किल कर दिया सोना

जिसने मनुष्य को पड़ सकता है मौत से हाथ धोना। 

भारत मे आते ही मचा दिया कोहराम

सभी कर रहे थे त्रहिमाम - त्राहिमाम। 

देखो जीवन का ये दस्तूर

सबसे ज्यादा मजबूर हमारा मजदूर। 

जो कभी था भारत का निर्माता

आज वह घर जाता है छपते छपाता। 

नीति तो देखो आपने देश के वासी

फिर भी कहलाये प्रवासी। 

नमन है इस हौसले को पास नही है खाना

फिर भी है घर जाना

लोहा जिनका दुनिया ने है माना। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy