STORYMIRROR

RUCHI mudgal

Others

4  

RUCHI mudgal

Others

मेरा छोटा भाई

मेरा छोटा भाई

1 min
251

जब वो घर आता है

घर में रौनक ला देता है

उसके आने से घर - घर बन जाता है

उसका मेरे से लड़ना

और मुझे बात - बात पर चिढ़ना

बन जाता है मेरे लिए एक अफसाना... 

उसका जब होता है जाना

मानो घर में सन्नाटा छा जाना

उस दिन सब लग जाते है उसकी जाने की तैयारी में

कभी कपड़े, तो कभी किताबें और खाने का समान

ठीक से रख लिया ना.... 

वो कहता नहीं है लेकिन

जितनी हमारी आँखों में पानी होता है

उससे ज्यादा उसके चेहरे पर बेरुखी 

और अंदर से दिल रोता है 

लेकिन ठीक है... 

जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए 

सबको बाहर जाना ही पड़ता है

और घर वालों से दूर ये सब सहना ही पड़ता है..



ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

More hindi poem from RUCHI mudgal