STORYMIRROR

RUCHI mudgal

Others

4  

RUCHI mudgal

Others

# मेरी प्यारी सखी

# मेरी प्यारी सखी

1 min
360

माना तू नाराज़ है

इसका मुझे आगाज है

पहले जैसा कुछ नही

माना तेरे लिए मे अब कुछ नही

पहले बातें होती थी हजार

लेकिन अब होती नही है एक बार 

तू आज भी है मेरे जीवन का हिस्सा

फिर चाहें तूने मिटा दिया हो ये किस्सा

पता नही क्या रिश्ता है

जो दूर रहकर भी अपना लगता है

माना अपनी जगह तू सही है

लेकिन हर गलती की वजह म नही 

अब बातों मे नही रही मिठास

इसलिए हमारी दोस्ती मे आ गई खटास। 

 


Rate this content
Log in