STORYMIRROR

RUCHI mudgal

Abstract

4  

RUCHI mudgal

Abstract

मेरी सखी

मेरी सखी

1 min
320

एक लड़की जिसका नाम है नैंसी

रहती है वो फैन्सी

लगती है मुझे अच्छी

दिल की बड़ी है सच्ची


पसंद नहीं है उसको टेलीग्राम

क्योंकि उसके पास है इंस्टाग्राम

मन की साफ

कर देती है सबको माफ


बातों से कर देती है कंफ्यूज

जब तक निकल नही जाता उसका जूस  

है वो मेरी छोटी बहन

जो मेरी हर बात को कर लेती है सहन


तोता से ज्यादा पसंद है उसको मैना

इसलिए मैं उस प्यार से बुलाती हूँ  नैना। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract