दोस्ती
दोस्ती
तेरा साथ
मेरा हाथ
नहीं छूटेगा
नहीं टूटेगा
नहीं बटेगा
किसी के साथ
माना छोटी बाते बड़ी हो जाती है
लेकिन साथ होकर
वह भी हल हो जाती है
पता नहीं क्या रिस्ता है
न होकर भी अपना लगता है
चाहे दूर हो कितने फिर भी होते है पास
हमारी दोस्ती है इतनी ख़ास।