मैं एलियन हूं क्या
मैं एलियन हूं क्या
इस संसार में रहने वाले सब इंसान तो इंसान ही हैं ना
फ़िर मैं क्या एलियन हूं क्या
जब भी सड़क पर चलूं तो लोग एक टक निहारते हैं
कोई हंस पड़ते हैं तो कोई अपशब्द कह जाते हैं
मैंने उनका कुछ बिगाड़ा है क्या
अपने रास्ते भी चलो तो कुछ न कुछ कहते जाते हैं
मेरा कोई अस्तित्व नहीं यहां, मैं क्या एलियन हूं यहां
घर में रहो तो भी ताने सुनने को मिलते हैं
मैं परिवार की सदस्य नहीं हूं क्या
कब गर्मी और कब सर्दी पता नहीं चलता
हर वक्त घर का कुछ काम होता है
चैन और सुकून किसे कहते हैं ये मुझे पता नहीं
रात में थकने के बाद भी नींद क्या होती है ये मुझे ज्ञात नहीं
आखिर क्यों ऐसा मेरे साथ होता है
आखिर क्यों ऐसा स्त्रियों के साथ होता है
क्या मैं एलियन हूं?
