STORYMIRROR

Anjali Jha

Drama Tragedy

3  

Anjali Jha

Drama Tragedy

मैं एलियन हूं क्या

मैं एलियन हूं क्या

1 min
160

इस संसार में रहने वाले सब इंसान तो इंसान ही हैं ना

फ़िर मैं क्या एलियन हूं क्या

जब भी सड़क पर चलूं तो लोग एक टक निहारते हैं

कोई हंस पड़ते हैं तो कोई अपशब्द कह जाते हैं

मैंने उनका कुछ बिगाड़ा है क्या

अपने रास्ते भी चलो तो कुछ न कुछ कहते जाते हैं

मेरा कोई अस्तित्व नहीं यहां, मैं क्या एलियन हूं यहां

घर में रहो तो भी ताने सुनने को मिलते हैं

मैं परिवार की सदस्य नहीं हूं क्या

कब गर्मी और कब सर्दी पता नहीं चलता

हर वक्त घर का कुछ काम होता है

चैन और सुकून किसे कहते हैं ये मुझे पता नहीं

रात में थकने के बाद भी नींद क्या होती है ये मुझे ज्ञात नहीं

आखिर क्यों ऐसा मेरे साथ होता है

आखिर क्यों ऐसा स्त्रियों के साथ होता है

क्या मैं एलियन हूं?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama