STORYMIRROR

Anjali Jha

Others

3  

Anjali Jha

Others

विवाह

विवाह

1 min
113

दो दिलों का मेल है विवाह

दो परिवारों का मिलन है विवाह 

विवाह के बंधन में बंध जाना कोई आसान काम नहीं

विवाह होता है एक बड़ा ही जिम्मेदारी का नाता

जिसमें लड़ना, झगड़ना तो कभी प्रेम की बौछार अक्सर होते रहती है

कभी होती गलतियों की अनदेखी तो कभी होता है सुधार

साथ में मनाएं होली, दीवाली तो साथ-साथ रहने की कसमें खाते हैं

इस जिंदगी तो क्या सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करते हैं।


Rate this content
Log in