विवाह
विवाह
1 min
113
दो दिलों का मेल है विवाह
दो परिवारों का मिलन है विवाह
विवाह के बंधन में बंध जाना कोई आसान काम नहीं
विवाह होता है एक बड़ा ही जिम्मेदारी का नाता
जिसमें लड़ना, झगड़ना तो कभी प्रेम की बौछार अक्सर होते रहती है
कभी होती गलतियों की अनदेखी तो कभी होता है सुधार
साथ में मनाएं होली, दीवाली तो साथ-साथ रहने की कसमें खाते हैं
इस जिंदगी तो क्या सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करते हैं।
