सुपर पावर
सुपर पावर
कोरोना ने अपने में पूरे विश्व को समाने को ठानी थी
हो या कोई भी देश या हो सुपरपावर अमेरिका
सबके ऊपर विपत्ति आनी थी
चीन में जिसका जन्म हुआ था
धीरे -धीरे जिसका विश्व स्तर पर हुआ था
कोरोना तेरे कोहराम ने पूरे विश्व को समाया था
सुपर पावर अमेरिका जैसे देश को भी तुमने घुटने टेकाया था
मच रहा था चारों ओर हाहाकार
फिर भारत में हुआ कुछ ऐसा कि हो गया जयकार
लॉकडाउन लगाकर प्रधानमंत्री ने देश को चेताया था
और कोरोना के बरसने से सबको बचाया था।
