STORYMIRROR

Anjali Jha

Abstract

3  

Anjali Jha

Abstract

स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस

1 min
165


अब सरहद मिट गए

सारे भेद मिट गए

सारी दुरियां मिटाई है

अब दिल को तसल्ली मिली है

सिरमौर तो पहले भी अपना था

अब मैंने पगड़ी सजाई है

सहरा तो पहले से अपना था

अब दुलहन घर आई है

घर भेदी करने वाले 

अब तेरे पर कतरे मैंने

विषधारी तेरे फन कुचले

बाकी अब गिद्धों को इशारा है

गौर से देखो ऐ दुनिया वालो

अब यह कश्मीर भी हमारा है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract