सफलता जरूर मिलेगी
सफलता जरूर मिलेगी
रास्ते में कंकड़ तो बहुत होगी
मगर चार कदम साथ चल सको तो चलो
सफर में धूप तो जरूर होगी
मगर कुछ दूर साथ चल सको तो चलो
मंजिल को पाने में कठिनाई तो बहुत होगी
मगर साथ चल सको तो चलो
कहने वाले तो बहुत कुछ कहेंगे
पर सुनकर भी चल सको तो चलो
आगे दरिया है, समंदर है,जंगल है, पहाड़ है
पर उसे तुम पार कर सको तो चलो
पुरा सफर तक चल पाना इतना आसान नहीं
पर चल सको तो चलो
रास्ते टेढ़े-मेढ़े हैं
लड़खड़ा कर भी चल सको तो चलो
दो दिन की जिंदगी है
साथ चल सको तो चलो।
कठिनाई तो बहुत होगी
मगर सफलता एक दिन जरूर मिलेगी
लड़खड़ाएंगे कदम मगर हौसला बढ़ाना होगा
मंजिल से पहले न दम तोड़ना होगा।
