मैं भारत का वीर जवान ....
मैं भारत का वीर जवान ....
नये विचारो को अपनाता,
भारत को सशक्त बनाता
मैं भारत का वीर जवान
आँधियों से टकराकर
चुनौतियों को पूरा करता
मैं भारत का वीर जवान
रक्त की आहुति देकर
दायित्व को पूरा करता
मैं भारत का वीर जवान
न्यायप्रिय राष्ट्र का सपना लेकर
राम राज्य का स्थापना करता
मैं भारत का वीर जवान
सरहद पर मर मिटने को
खातिर हरदम रहता हूँ तैयार
मैं भारत का वीर जवान
देश से भुखमरी हटाने को
खातिर बाग़ बगीचा है तैयार
मैं भारत का वीर जवान
अखंड भारत को अपनाकर
शिरोमणि का ताज पहनता
मैं भारत का वीर जवान
लाल चौक से लाल किला का
सफर बनाया है आसान
मैं भारत का वीर जवान।