माता -पिता
माता -पिता
माता-पिता
बिना शर्त के प्यार ,
बिना कुछ उम्मीद रखें
आशीषें बेशुमार।
पालन पोषण गुरु दोस्त सलाहकार ,
जन्म हजारों जन्म भी ,
लें तो नहीं सकते उनका कर्ज उतार।
हमारे दर्द पर उनकी आंखों में आंसू हजार,
जीवन का वही तो है आधार,
उनके चरणों में है सारा संसार।
उन पर कैसे लिखूं रचना,
माता पिता की ही तो हम हैं संरचना।

