STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

4  

Bhavna Thaker

Romance

कुछ तो रहने दो

कुछ तो रहने दो

1 min
54

हल्की चिंगारी इश्क की 

जल रही है तुम्हारे अंदर भी 

नर्म धुआँ उठने तो दो 

सबकुछ खत्म हो जाएगा तो 

मेरी रचनाएँ पनाह पाने 

कहाँ जाएगी मेरे बाद 


तुम ही तो इनके वारिस हो 

तुमको सोचा तुमको लिखा

तुम ही तुम धड़कते हो 

मेरी कल्पनाओं को ज़िंदा रहने दो

मत पानी छिड़को थोड़ी हवा तो दो 


अलाव में एहसास के कोयले ड़ालो 

जी उठेंगे शोले प्रीत के 

गिरह की गांठ को मजबूत करो 

कुछ साँसे अभी मेरे भीतर बाकी है 


सौंप दूँ अपना सबकुछ तुम्हें 

फिर चले जाना 

पहचान के कुछ हल्के अंश 

दोनों के दरमियां रहने तो दो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance