STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Drama Tragedy Others

4  

JAYANTA TOPADAR

Drama Tragedy Others

कुछ लोग ऐसे भी हैं...

कुछ लोग ऐसे भी हैं...

1 min
4

ज़रूरत से ज़्यादा

बोलनेवाले...

गैरज़रूरी वक्त पे

अपनी क़ाबिलियत का

बेफिज़ूल नुमाइश करनेवाले...

हर जगह शामिल होकर

'खुद' को बेमतलब 

जगजाहिर करनेवाले...


आत्माभिमान व

दांभिकतापूर्ण व्यवहार

करनेवाले...

बिन बादल बारिश-सा

टपकनेवाले

कुछ ऐसे भी लोग हैं

इस दुनिया में,

जिनका 'अल्प-ज्ञान'

उनके लिए ही

रास्ते का पत्थर बनकर

अक्सर

बाधा सृष्टि

किया करता है,

मगर फिर भी

'उन्हें' ये

एहसास दिलाना

नामुमकिन-सा लगता है,

क्योंकि

तथाकथित लोगों को

ना जाने

कहाँ से

ये भ्रम

हो चुका होता है

कि वो 'सर्वज्ञानी' हैं!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama