कुछ लोग ऐसे भी हैं...
कुछ लोग ऐसे भी हैं...
ज़रूरत से ज़्यादा
बोलनेवाले...
गैरज़रूरी वक्त पे
अपनी क़ाबिलियत का
बेफिज़ूल नुमाइश करनेवाले...
हर जगह शामिल होकर
'खुद' को बेमतलब
जगजाहिर करनेवाले...
आत्माभिमान व
दांभिकतापूर्ण व्यवहार
करनेवाले...
बिन बादल बारिश-सा
टपकनेवाले
कुछ ऐसे भी लोग हैं
इस दुनिया में,
जिनका 'अल्प-ज्ञान'
उनके लिए ही
रास्ते का पत्थर बनकर
अक्सर
बाधा सृष्टि
किया करता है,
मगर फिर भी
'उन्हें' ये
एहसास दिलाना
नामुमकिन-सा लगता है,
क्योंकि
तथाकथित लोगों को
ना जाने
कहाँ से
ये भ्रम
हो चुका होता है
कि वो 'सर्वज्ञानी' हैं!
