सावित्री सत्यवान
सावित्री सत्यवान
एक कहानी और सुनो तुम
भारत की अनोखी नार की
पति को जो यम से ले आई
दास्तान गज़ब ये प्यार की
मूर्छित होकर जंगल में
सत्यवान जाकर गिरा
लेने आ पहुंचे यमराज
वक़्त उसका था फिरा
सावित्री उसकी पत्नी ने
यम का पीछा नहीं छोड़ा
तीन वर दिए यम ने
आगे जल्दी से दौड़ा
पहला वर उसने ये माँगा
आँखें माँगी सास ससुर की
फिर माँगा खो
या राजपाट
अंत में माँगी संतान सुन्दर सी
अब यम गए बिलकुल फँस
अगर संतान का वर दिया
छोड़ना पड़ेगा उसके पति को
वापस कैसे करें जो मर लिया
पर अंत में सावित्री ही जीती
सत्यवान वापिस जीवित हुआ
ऐसा लगा उसको जैसे
उसने कोई अमृत पिया
मत्स्य पुराण की ये कहानी
आज भी घरों में हैं कहते
वट सावित्री का त्यौहार
बड़ी आस्था से इसे मनाते।