प्यारा परिवार
प्यारा परिवार
वे हैं स्नेही,
वे हैं सहायक,
वे हैं रक्षक,
वे हैं प्रिय।
वे बनाए यादें,
वे बांटे गम,
वे बढ़ाए खुशियाँ,
वे करें हैरान।
वे हमेशा रहे संग,
उनका हैं साथ जीवन भर,
वे करें रक्षा हर पल,
वे हैं जीवन का अदभुत चमत्कार।
परिवार जहाँ ज़िंदगी हैं शुरू,
परिवार जहाँ प्रेम न हो कभी कम,
परिवार जहाँ दिल की हैं धड़कन,
परिवार से ही हैं सुखी संसार।
