फिल्मों का उत्सव
फिल्मों का उत्सव
सारे विश्व मे देखी जाती हैं,
सबका जो मनोरंजन करती हैं,
हैं ये बहुमुखी, बहुरूपी।
ये हैं मिश्रण अनेक भावनाओ का,
ये होती हैं कई भाषाओं मे,
ये आकर्षित करती हैं जनसमूह को,
ये जीत लेती हैं सबका दिल।
ये हमे हँसाती हैं,
ये हमे रुलाती हैं,
इनमे हैं कॉमेडी भी,
ये हैं परिवार मे सबकी पसंद।
हर कोई करे बेसब्री से इनका इंतज़ार,
नायक और नायिका से करे ये प्यार,
झूम उठे इनके गानों पर,
इनका अनोखा हैं संसार,
इनका उत्सव हैं हर थियेटर,
इसे देखने आए सब सहचर और सब परिवार।
