STORYMIRROR

Farhaan Hussain

Children

3  

Farhaan Hussain

Children

पापा - मेरे हीरो

पापा - मेरे हीरो

1 min
258

वे हैं बड़े समझदार,

वे करते हैं मुझसे प्यार,

मेरी मदद करने हमेशा रहते हैं तैयार!


वे जब जाते हैं बाहर,

करता हूँ मैं उन्हें याद दिन भर,

उनके घर लौटने का करता हूँ दिल से इंतज़ार,

वे करते हैं दिल से मेरी देख भाल,

वे मेरे भविष्य का रखते हैं खयाल,

वे हैं मेरे लिए सबसे बेमिसाल!


वे करते हैं मेरी रक्षा,

वे हैं मेरे जीवन का अहम हिस्सा,

उनके बिना मैं हूँ अधूरा,

वे हैं मेरे जीवन का चमकता सितारा!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children