किताबो का खज़ाना
किताबो का खज़ाना
हर पन्ने के पलटते ही,
ले जाते हैं उड़ान पे,
दिखाते हैं नई जगह,
अपने कथाओ से बाँधे रखते हैं।
ले जाते हैं जोखिम भरी दुनिया में,
दुविधा के दृश्य,
आश्चर्य के भंडार,
ग्रहों के चमत्कार में।
डरावने चित्रण,
हास्य झलकियाँ,
बाँधे रखे घंटों अपने जाल मे।
यह हैं ज्ञान का शिखर,
यह हैं अनमोल रत्न,
यह हैं बगीचा, एक उपवन,
जहाँ फूल बन खिल उठे हम,
सारी उम्र साथ रहे हम।
