STORYMIRROR

Farhaan Hussain

Drama Classics

4  

Farhaan Hussain

Drama Classics

जन्मदिन

जन्मदिन

1 min
427

जन्मदिन संस्मरण हैं -

बीते वर्षों का, 

संजोकर रखी यादों का, 

सुनेहरे अनुभवों का। 


जन्मदिन नई उम्मीद हैं -

भविष्य का, 

उज्जवल संभावनावो का, 

सकारात्मक दृष्टिकोण का। 


जन्मदिन उत्सव हैं अपनी वृद्धि का, 

एक अदभुत उत्तेजना, 

ज़िंदगी का अनमोल उपहार, 

जो अपनी उपस्तिथि से करता हैं स्वागत। 


परिवार और मित्र जब साथ मिले, 

शुभकामनाएँ बरसे दुनिया के हर कोने से, 

इस खुशियों भरे दिन की सभी करे प्रतिक्षा। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama