जन्मदिन
जन्मदिन
जन्मदिन संस्मरण हैं -
बीते वर्षों का,
संजोकर रखी यादों का,
सुनेहरे अनुभवों का।
जन्मदिन नई उम्मीद हैं -
भविष्य का,
उज्जवल संभावनावो का,
सकारात्मक दृष्टिकोण का।
जन्मदिन उत्सव हैं अपनी वृद्धि का,
एक अदभुत उत्तेजना,
ज़िंदगी का अनमोल उपहार,
जो अपनी उपस्तिथि से करता हैं स्वागत।
परिवार और मित्र जब साथ मिले,
शुभकामनाएँ बरसे दुनिया के हर कोने से,
इस खुशियों भरे दिन की सभी करे प्रतिक्षा।
