माँ का जादू
माँ का जादू
जादू हैं उनकी लोरियों मे,
जो सुहाने सपनों की दुनिया मे ले जाती हैं,
जादू हैं उनकी आवाज़ मे,
जो मन मे शान्ति फैलाती हैं।
उनके हाथों का जादू,
स्वादिष्ट पकवान बनाती हैं,
उनके आँखों का जादू,
हमें मजबूत बनाती हैं।
उनके स्पर्श का जादू,
हर दर्द का इलाज है,
उनके आलिंगन का जादू,
हर बाधा को हटाता हैं।
उनकी मुस्कान के जादू से,
मीलों दूर मंज़िल पा लें हम,
उनकी दुआओ के जादू से,
सितारों जैसे चमक उठे हम।
उनके आशीष से,
हर ऊँचाई को छू जाए हम,
वो हैं एक अनमोल रत्न,
उनके सदा हैं कृतज्ञ हम।
