STORYMIRROR

Rajkumar Jain rajan

Children Stories

3  

Rajkumar Jain rajan

Children Stories

बरगद की छांव

बरगद की छांव

1 min
375


बरगद की छांव

हमारे गांव की जैसे

सबसे पवित्र जगह थी

जहां मिलता है

सुकून और आत्मीयता

दोस्तों के संग


यह बरगद का पेड़ पुराना

लगता था दोस्त सुहाना

खूब उसकी घनी डालियों में

खेलते थे सब छूप्पम छुपाई

बहुत मज़ा आता था

शकुन कितना मिलता था


वर्षों बाद कैसा

बदलाव आया जमाने में

अब वो बच्चों का खेलना

चिड़ियों की कलरव

तोतों की आवाज़

और छांव तले

रंभाती गाय - भैंस

और पूजा करने आती

गांव की महिलाएं

यह सब अब जाने

कहां खो गया


कहते है कि

बरगद के पैड़ में

ब्रह्मा, विष्णु, महेश

निवास करते हैं

यह बूढ़ा बरगद का पैड़

मात्र पैड़ ही तो नहीं 

वह तो एक पिता की

तरह संरक्षण देता था

बिना भेदभाव के!



Rate this content
Log in