STORYMIRROR

Rajkumar Jain rajan

Romance

3  

Rajkumar Jain rajan

Romance

बिन फेरे हम तेरे

बिन फेरे हम तेरे

1 min
385

तुम्हें पाने की चाह में

उम्र भर यो ही

गुजार दी

कभी अपने रिश्ते को

कोई नाम नहीं दिया

यही दुनिया की

सबसे सुंदर प्रेम कहानी है


इस प्यार में

कुछ पाने की नहीं

बल्कि 

सर्वस्व न्यौछावर

करने की भावना रही

दुल्हन बन न पाए तो क्या

सर्वस्व समर्पण से


जीवन भर साथ निभाया

मन के रिश्ते रहे

दुनियां के सामने

किया नहीं

सोलह श्रृंगार कभी

सजाई नहीं माँग भी


चाहत

से चलता रहा

रिश्ता अविराम

बिन फेरे हम तेरे हुए


आज की भाषा मे जिसे

नाम दिया

लिव-इन-रिलेशन

कुछ कुछ ऐसा ही

तो हमारा भी

रिश्ता रहा


बिन फेरे, बिन शादी

प्यार को ताउम्र

 शिद्दत से

निभाना पूजा से 

कम भी नहीं


अब केवल यादें

जिंदा है

और रहेगी

मेरे मरने तक।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Romance