STORYMIRROR

Shraddha Gaur

Drama

3  

Shraddha Gaur

Drama

कर हर वह काम

कर हर वह काम

1 min
287

कर कर हर वह काम,

जिसमें बैठे शनि महाराज,

किस्मत की लकीरों से बैठ

करते थे जो खिलवाड़,


पानी सा बहाया खून

और लगाई थीं जो उससे आस, 

 खून वाला रिश्ता था 

जिस पर भी आई ना उसको लाज,


कलियुग है ये तो इसमें अच्छा बनना,

 सतयुग सा नहीं आसान ,

या तो नेकी कर दरिया में डाल

 या तो आ बैल मुझे मार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama