STORYMIRROR

Shraddha Gaur

Inspirational

3  

Shraddha Gaur

Inspirational

सीता की अग्नि परीक्षा आख़िर कब

सीता की अग्नि परीक्षा आख़िर कब

1 min
363

कहिए आखिर कब तक सीता को जलना पड़ेगा

अग्नि में और कब तक देनी पड़ेगी परीक्षा ?


निकाली जाएंगी कब तक अपने ही घर से 

और कब तक रावण करेंगे उसका अपहरण ?


कब तक अपने पति से मन की ना कह पायेगी और

कब तक निर्दोष होते हुए भी वनवास को जायेगी ?


पुत्रों से कब तक अपनी पीड़ा छुपाएगी

खिर कब तक स्त्री अत्याचारों को सहते जायेगी ?


सशक्त है वो बाला, जिसे कहता था जग अबला,

तीर, तलवार भी उठायेगी अपने हक को वो पा जायेगी।


कलयुगी इस युग में, अपनी अलग पहचान बनाएगी,

पति ना पिता, अब वो खुद के नाम से जानी जाएगी।


कोमल हृदय आज भी, और चंचल मन आज भी है,

अवसर आने पर मां अंबिका भी बन जायेगी।


यह नारी है, सीता और जगत की न्यारी है,

पापियों को यही अब न्याय का पाठ सिखाएगी।


अब ना सीता को गुजरना होगा अग्नि से,

ना ही किसी अन्य की अग्निपरीक्षा ली जाएगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational