STORYMIRROR

Shraddha Gaur

Others

3  

Shraddha Gaur

Others

इश्क़ का रंग काला

इश्क़ का रंग काला

1 min
225

मेरे इश्क़ को मोहब्बत है काले रंग से 

बात बस इतनी सी है कि

कोई दूसरा रंग चढ़ता नहीं इस पर।

उन की पसंद को अपनाना उन के इश्क़ 

में थोड़ा और पागल हो जाने सा है।

सच ही है सच्ची मोहब्बत भी तो ऐसी ही होती

एकदम अलग , हटकर सबसे 

ऐसी कहानियां जो खुद में एक किस्सा हों

जिसके मिल जाने पर कोई दूसरी चाहत ना हों 

और जिंदगी खूबसूरत लगने लगे।

हर सफर खुशनुमा हों जाये और 

उन के होने से मीलों के रास्ते जाने कब कट जायें।

उन से सुंदर कोई और ना लगे , 

उनसे बेहतर कोई और ना दिखे 

बस उनका होना जरूरी है जिंदगी में।

उनको देखने पर महसूस हों गया कि 

इश्क़ का रंग है "काला" 

कोई और रंग नहीं चढ़ता इस पर आखिर।



Rate this content
Log in