कोरोना और 2020
कोरोना और 2020
2020 आया, New Year सबने मनाया
किसी को क्या पता
ये साल अपने साथ
मौत का सामान लाया।
2020 जब अपने मध्य में आया
कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाया
मरीज़ो की संख्या बढ़ाया
तीज-त्योहारों पर पाबंदियाँ लगाया।
लोगों का रोज़गार छीन लिया
घर और बार छीन लिया।
जिनकी रोज़ी रोटी चलती थी
व्यापार से, उनका व्यापार छीन लिया।
पर 2020 ने बहुत कुछ सिखाया
सोनू सूद जैसे लोगो ने दया दिखाया
और जिन्हें लोग दूसरा भगवान कहते है
उन्होंने किडनी बेच खाया।
अभी भी समय है
अपनी हरकतें सुधारो
घर से बाहर जाते समय मास्क ना उतारो
अपनी तुम्हें न फिकर है, ठीक है
पर किसी और का तो घर ना उजाडो
Vaccine का सोचकर
बरत रहे हो लापरवाही
तुम्हें क्या पता तब तक
निपट लेगी परिवार तुम्हारी।