STORYMIRROR

राही अंजाना

Drama

4  

राही अंजाना

Drama

कम्प्यूटर

कम्प्यूटर

1 min
386

एक दिन ऐसा भी आयेगा जब इंसाँ सब बेमाने होंगे,

सबके हाथों में कम्प्यूटर और चिप में रिश्ते डाले होंगे,


ब्लूटूथ और वाईफाई से सभी सम्बन्ध बनाने होंगे,

 फेस बुक पर फेस दिखेंगे व्हाट्स ऐप डलाने होंगे,


 मिलने के सारे तरीके मानों सभी पुराने होंगे,

 पैन ड्राइव में लेकर सब्जी पापा घर पे लाते होंगे,


 टॉफी चॉकलेट छोड़ के बच्चों का इंरनेट रिचार्ज कराते होंगे,

 हैंड शेक के बदले हमको भेज स्टिकर से हाथ मिलाने होंगे,


हॉट स्पॉट से हॉट डांग मंगवाकर ही फिर खाने होंगे,

पैदा होते ही बच्चों के टॉक टाइम कराने होंगे,


इंटरनेट माता से ही उनको सारे पाठ पढ़ाने होंगे,

वायरस के खतरे से बचने को एंटी वायरस घुसाने होंगे,


शरीर हार्डवेयर में सबको साफ्टवेयर अपडेट कराने होंगे,

कीबोर्ड से खुद के पेट में दाने इनपुट कराने होंगे,


स्लीप मोड़ में जाने से पहले चॉर्जर प्लग आन कराने होंगे,

सुबह सवेरे उठते ही पहले सी पी यू के बटन दबाने होंगे।


राही अंजाना


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama